नशा मुक्त समाज को लेकर रणनीति बनाई गई: एसएसपी अजय सिंह, नशा खत्म करने के लिए गांव-गांव चौपाल लगाएगी हरिद्वार पुलिस
हरिद्वार । नशे मुक्ति के लिए हरिद्वार पुलिस नई पहल करने जा रही है। गांव-गांव में चौपाल लगाकर जहां एक तरफ पुलिस महकमा नशा मुक्ति के लिए आमजन को प्रेरित करेगा, वहीं गांव के रोजमर्रा के मामूली विवादों का निस्तारण भी चौपाल पर किया जाएगा। एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि नशा मुक्त समाज को लेकर रणनीति बनाई गई है। बकौल एसएसपी जिले के गांव-गांव में उस सर्किल के सीओ चौपाल लगाएंगे। चौपाल पर गांव के सभ्रांत नागरिकों के सहयोग से गांव को नशा मुक्त करने की दिशा में कदम उठाया जाएगा। नशा बेचने के आरोप में गिरफ्तार हो चुके लोगों की काउंसलिंग कर इस पेशे को न अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। बताया कि नशा प्रभावी क्षेत्रों पर पुलिस का फोकस रहेगा। पूरी कोशिश रहेगी कि गांव को नशा मुक्त किया जाए। राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में चौपाल आयोजित की जाएगी। गांव को नशा मुक्त करना प्राथमिकता है ही, इसके अलावा गांव के रोजमर्रा के विवाद भी निपटाएं जाएंगे। गांववालों की समस्याएं भी सुनकर उसका मौके पर ही निस्तारण कराया जाएगा, जिससे कि कानून व्यवस्था सुदृढ हो सके। एसएसपी की मानें तो गांव के अलावा शहर के मोहल्लों में भी इस तरह की रणनीति से कार्य किया जाएगा। बताया कि आगामी शनिवार से इस व्यवस्था को जिले में लागू किया जा सकता है, जिसे लेकर एक्सरसाइज की जा रही है।
