विधायक प्रदीप बत्रा ने शेरपुर में नाले के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया, अधिकारियों को दिए निर्देश
रुड़की। शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने विधानसभा क्षेत्र के शेरपुर में निर्माणाधीन नाले का निरीक्षण किया। विधायक प्रदीप बत्रा ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण का कार्य जल्द पूरा किया जाए ताकि आने वाली बरसात में जलभराव की समस्या उत्पन्न ना हो सके । अधिकारियों ने विधायक प्रदीप बत्रा को आश्वस्त किया है कि नाले का निर्माण जल्द पूरा होगा। इस बार जलभराव जैसी समस्या उत्पन्न नहीं होगी। नाला बनने से आसपास की बस्तियों के पानी की निकासी सुचारू हो जाएगी। निरीक्षण के दौरान साइट पर पहुंचे शेरपुरवासियों को विधायक प्रदीप बत्रा ने भरोसा दिलाया कि उनके क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों में और तेजी आएगी । जहां पर जरूरत होगी वहां पर सड़क का निर्माण कराया जाएगा । क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत होगी और जहां जरूरी होगा वहां नाले और नाली बनेगी।विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य लगातार जारी है । इस अवसर पर शेरपुर के लोग मौजूद रहे।