जिला पंचायत अध्यक्ष- उपाध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूर्ण, सीएम पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की संभावना

रुड़की। हरिद्वार जिला पंचायत के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी को लेकर आज रुड़की के एक निजी होटल में नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी और जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान ने सभी निर्वाचित ज़िला पंचायत सदस्यों कीआज देहरादून राजमार्ग पर स्थित एक होटल में बैठक बुलाई । जिसमें शपथ ग्रहण की तैयारी को लेकर चर्चा की गई।इस दौरान जिला पंचायत सदस्यों ने किरण चौधरीऔर जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत भी किया । इस मौके पर नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने कहा कि इस बार का शपथ ग्रहण समारोह ऐतिहासिक होगा जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस बार के जिला पंचायत के चुनाव में अधिकांश नए चेहरे जीत कर आए हैं जो पहली बार ज़िला पंचायत सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे। किरण चौधरी ने कहा कि ज़िला पंचायत हरिद्वार गांव गांव में बड़े पैमाने पर विकास कार्य कराएगा। उन्होंने सभी सदस्यों को सुबह 11 बजे शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचने का आह्वान भी किया।इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक चौधरी ने कहा कि पहली बार भाजपा को बोर्ड बना है जिसमें सभी धर्मों और जातियों के लोग शपथ लेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि ज़िला पंचायत एक परिवार है जिसमे सभी धर्मों के लोग इस बार अपने अपने क्षेत्र की नुमाइंदगी करेंगे।इस दौरान जिला पंचायत के नव निर्वाचित ज़िला उपाध्यक्ष अमित चौहान ने कहा कि भाजपा ने हमेशा ही विकास को प्राथमिकता दी है। सबका साथ सबका विकास भाजपा का एजेंडा है और सभी को साथ लेकर जिला पंचायत द्वारा सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा समर्थित पहली बार बोर्ड बना है । इसीलिए जनता को भी सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास होने की उम्मीद है । यह भी तय है कि बोर्ड विकास के एजेंडे पर कार्य करेगा और सभी क्षेत्रों में विकास यात्रा पहुंचेगी। शपथ ग्रहण को लेकर सभी तैयारिया पूरी हो चुकी हैं सभी जिला पंचायत सदस्यों में शपथग्रहण को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।इस दौरान भाजपा नेता अशोक चौधरी, चौधरी नेत्रपाल सिंह, सचिन कुमार, मोनू कुमार, राजपाल सिंह, राजू, हाकम सिंह,भाजपा नेता मुनीर आलम,प्रदीप चौहान, श्रीमती दर्शना,चौधरी अंशुल, अमित चौहान, फारूक अली, विजय चौहान,बृजमोहन पोखरियाल ,सोहन वीरपाल ,चमन चौहान,मोहम्मद शहजाद,राजवीर सिंह कश्यप, किशन पाल कश्यप, अंकित कश्यप, मीनाक्षी चौहान, हेमंत चौहान, विमलेश चौहान,प्रदीप चौहान आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे । वहीं ज़िला पंचायत हरिद्वार के अपर मुख्य नगर अधिकारी बीसी छिमवाल,मुख्य अभियंता महेश विशनोई आदि भी मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *