प्रोजेक्ट अविरल ने दिया रैली और वॉल पेंटिंग से पर्यावरण दिवस का संदेश

हरिद्वार । नगर निगम के साथ मिलकर हरिद्वार के चार वार्ड में कूड़े के पृथक्करण को लेकर काम कर रहे प्रोजेक्ट अविरल द्वारा आज विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। अलायंस टू एन्ड प्लास्टिक वेस्ट, जी०आई०जेड० साथ मिलकर साहस एन०जी०ओ० एवं वेस्ट वारियर्स के साथ इस प्रोजेक्ट को नगर निगम के द्वारा 4 वार्ड में पायलट कर रहे है।इसके अंतर्गत स्त्रोत पर कूड़े के पृथक्करण एवं उचित समाधान पर काम किया जा रहा है।आज पर्यावरण दिवस के मौके पर टीम अविरल द्वारा वार्ड 21 के लाल मंदिर क्षेत्र के बच्चों के साथ मिलकर एक रैली का आयोजन किया गया। यह रैली पूरे लाल मन्दिर क्षेत्र से होते हुए लोगो को पर्यावरण के प्रति जागरूकता करते हुए आगे बढ़ी । बच्चों द्वारा रैली के दौरान आस पास के लोगो से अपील की गई कि वो अपने घरेलू कूड़े को तीन श्रेणियों(गीला, सूखा और घरेलू हानिकारक) में बाँटकर ही आगे दे। इस रैली को लोगो द्वारा बहुत अधिक पसंद किया गया तथा तालियां बजाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया गयरैली के बाद शारदा नगर में एक बड़ी वॉल पेंटिग का उद्घाटन पार्षद श्रीमति पिंकी चौधरी जी द्वारा एवं अन्य वरिष्ठ नागरिकों के साथ मिलकर किया गया। पार्षद द्वारा सफाई कर्मचारियों एवं टीम अविरल को धन्यवाद देते हुए कहा गया कि हमारी पृथ्वी को बचाने के लिए आवश्यक है कि हम सब साथ मिलकर कार्य करे।इस मौके पर पार्षद पिंकी चौधरी के साथ साथ शारदा नगर से सतेंद्र चौधरी, सागर चौहान, सुषमा चौहान , नगर निगम से सफाई निरीक्षक सुनीत के साथ साथ अविरल की पूरी टीम उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share