सीएमडी इंटर कालेज चुड़ियाला में राखी मेकिंग कंपटीशन का आयोजन, छात्र-छात्राओं ने सैनिकों के लिए लिखे संदेश, बनाए रक्षासूत्र

भगवानपुर । सी एम डी इंटर कॉलेज चुड़ियाला में राखी मेकिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय गर्ग ने छात्र-छात्राओं से कहा कि विद्यालय में पढ़ने वाली सभी बहनों को एक राखी देश के रक्षा वीरों के नाम बनानी चाहिए l जिस प्रकार हम जब अपने भाई की कलाई पर राखी बांधते हैं तब हमारा अपना भाई हमारी देखभाल एवं रक्षा करता है ठीक उसी प्रकार सीमाओं पर तैनात जवान दिन- रात,सर्दी गर्मी बरसात में एक प्रहरी के रूप में मातृभूमि की रक्षा करते हैं l सीमाओं को सुरक्षित रखने के लिए वह अपना आज,हमारे कल के लिए न्योछावर करते हैं l इसलिए यह हमारा कर्तव्य है और फर्ज भी है कि इन जवानों के प्रति अपना प्यार,सम्मान एवं कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए हम इनको अपना भाई मानकर एक राष्ट्र रक्षा सूत्र (राखी) इनको भेजें। प्रधानाचार्य संजय गर्ग द्वारा अवगत कराया गया कि छात्र-छात्राओं ने सैनिकों को भेजने के लिए बहुत ही सुंदर राखियां बनाई है तथा सैनिकों के प्रति अपना आदर,सम्मान एवं भाव व्यक्त करने के लिए बहुत ही सुंदर पंक्तियां लिखी हैं l राखी मेकिंग कंपटीशन निम्न तीन वर्गों में आयोजित किया गया विजेताओं के नाम निम्न प्रकार है।

मिनी वर्ग(कक्षा 6 से 8)बालिकावर्ग

प्रथम स्थान -मानसी (कक्षा 8)
द्वितीय स्थान-भावना(कक्षा 7)
तृतीय स्थान-शिवांशी (कक्षा 6)

मिनी वर्ग(कक्षा 6 से 8)बालक वर्ग

प्रथम स्थान-देव (कक्षा 7)
द्वितीय स्थान-लविश(कक्षा 6)
तृतीय स्थान-अभिनव(कक्षा 7)

जूनियर वर्ग (कक्षा 9 से 10)

प्रथम स्थान-अंशिका(कक्षा 9)
द्वितीय स्थान-हिमांशी (कक्षा 10) तृतीय स्थान-निशु(कक्षा 9)

सीनियर वर्ग (कक्षा 11 से 12)

प्रथम स्थान-एकता (कक्षा 12)
द्वितीय स्थान-वंशिका(कक्षा 12) तृतीय स्थान-सादिया(कक्षा 12)

प्रधानाचार्य द्वारा अवगत कराया गया कि बालिकाओं द्वारा बनाई गई यह सभी राखियां भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय को भेजी जाएगी,जहां से यह राखियां सरहदों पर सुरक्षा कर रहे सैनिकों के पास भेजी जाएंगी l इस अवसर पर प्रबंधक दुष्यंत त्यागी द्वारा विजेताओं छात्राओं को सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल में अमरीश चौहान,पुष्पराज सिंह चौहान, तथा सुदेश राकेश रही। इस अवसर पर अंजलि चौहान, सुदेश राकेश, बबली, नीलम, अजय भान राणा, धनंजय, ओम सिंह, मनोज त्यागी, नवीन सैनी,पुष्पराज सिंह, लोकेश चौहान,आरती त्यागी,शालिनी मणी चारु पंत,मीनू सैनी, सपना रानी, कुणाल शर्मा एवं शिवम त्यागी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *