ओम ग्रुप ऑफ कालेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस, चेयरमैन मुनीश कुमार सैनी ने किया ध्वजारोहण

रुड़की । ओम ग्रुप ऑफ कॉलेज के प्रांगण में 73वां गणतंत्र दिवस का पर्व बहुत ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सोशल डिस्टेसिंग एवं सैनेटाईजेशन को ध्यान में रखते हुए तथा भारत सरकार द्वारा कोविड-19 के सन्दर्भ में दिये गये बचाव के निर्देशों का पालन करते हुए ध्वजारोहण का कार्य संस्थान के अध्यक्ष मुनीश कुमार सैनी के द्वारा किया गया। संस्था अध्यक्ष मुनीश कुमार सैनी जी द्वारा शिक्षण कार्य के लिए चर्चा की गयी जिसमें मुख्य बिन्दु छात्र/छात्राओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए कैसे सभी का भविष्य उज्जवल हो उस पर विशेष जोर दिया गया। इस अवसर पर ओम ग्रुप ऑफ कॉलेज के बीएएमएस विभाग के प्रधानाचार्य डॉ० सुधीर लाड के द्वारा संस्था को आगे उचाईयों तक ले जाने का संकल्प सभी कर्मचारियों व छात्रों को दिलाया गया। कार्यक्रम का संचालन फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष डा० देववृत्त जी ने किया एवं उनके द्वारा गाये गये मधुर गानों पर उपस्थित सभी छात्र व कर्मचारी झूम उठे। इस अवसर पर बीएएमएस डा० शैलेन्द्र, डा० नरेन्द्र कौर, लाईब्रेरियन अर्चना भारगव एव फार्मेसी विभाग की शिक्षीकाऐं प्रो० स्मिता ओझा, संजय कुमार मौली शर्मा, सुनैना राजपूत, एवं लाईब्रेरियन सुनैना उपाध्याय, एम०बी०ए० विभाग की हैड नेहा अग्रवाल द्वारा छात्रों के हित, उनकी उच्च गुणवत्तापरख, शिक्षा एवं उज्जवल भविष्य हेतु सुझाव प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर संस्थान के परीक्षा नियंत्रक विवेक गोस्वामी, एडमिन ऑफिसर बी0 के0 सिंह, रमेश शर्मा, आयुषी, प्रवेश परीक्षा नियंत्रक विकास सैनी, रणजीत यादव, पॉलीटेक्निक विभाग के प्रो० अजय कर्णवाल, अंकित कटारिया, हिमांशु सैनी, विपिन सैनी एवं सन्नी आदि उपस्थित रहें।