उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों में कर्मशाला अधीक्षक परीक्षा 2024 की लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी
हरिद्वार । उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों में कर्मशाला अधीक्षक परीक्षा 2024 की लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों के रोल नंबर की सूची आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।
आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने परीक्षा परिणाम जारी करते हुए बताया कि राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में कर्मशाला अधीक्षक परीक्षा 2024 के अंतर्गत लिखित परीक्षा का आयोजन 18 व 19 जनवरी 2025 को किया गया था। इस परीक्षा में सफल घोषित किए गए 38 अभ्यर्थियों के रोल नंबर आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं।
लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की साक्षात्कार परीक्षा का आयोजन अलग से किया जाएगा। इस संबंध में अभ्यर्थियों को अलग से जानकारी उपलब्ध करा दी जाएगी।