नगर निगम की ओर से रोडवेज बस स्टैंड सैनिटाइजर का छिड़काव किया, बसों में लगातार सैनिटाइजर करने और साफ-सफाई रखने के दिए गए निर्देश
रुड़की । नगर निगम की ओर से कोरेना वायरस को लेकर प्रशासन,परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया,जिसमें रोडवेज बस स्टैंड,हरिद्वार रोड आदि विभिन्न स्थानों पर सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया।इसके साथ ही बसों,ई रिक्शा आदि में भी इसका छिड़काव किया गया। मेयर गौरव गोयल,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल तथा नगर आयुक्त नूपुर वर्मा के नेतृत्व में चले इस अभियान में सार्वजनिक स्थानों पर सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया एवं लोगों को जागरूक भी किया गया। इस दौरान रोडवेज बसों में भी सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया साथ ही डिपो अधिकारियों को बसों में लगातार सैनिटाइजर करने और साफ-सफाई रखने के भी निर्देश दिए गए ताकि जैसी संक्रमित बीमारी से सुरक्षित रह जा सके। इस दौरान सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट तथा पार्षद वीरेंद्र गुप्ता आदि भी मौजूद रहे।