कलयुग में केवल एक ईश्वर का नाम ही सहायक: स्वामी सुबोधानंद जी महाराज, हरमिलाप धर्मशाला में कथा में शहर विधायक प्रदीप बत्रा और मेयर गौरव गोयल ने किया प्रतिभाग
रुड़की । स्वामी सुबोधानंद जी महाराज ने भक्तों को अमृतपान कराते हुए कहा कि ईश्वर की आराधना अवश्य करनी चाहिए। कलयुग में ईश्वर आराधना का बड़ा महत्व है। हरमिलाप स्थित धर्मशाला में चल रही कथा में उन्होंने कहा कि जीवन को सुंदर बनाने के लिए जहां मनुष्य को सतकर्म करने चाहिए,वहीं पापों की मुक्ति के लिए ईश्वर की आराधना भी आवश्यक है उन्होंने मनुष्य को अपने जीवन में अच्छे कर्म कर बच्चों को अच्छे संस्कार देने की बात भी कही तथा कहा कि कथा सुनने से ईश्वर प्रसन्न होते हैं।कथा के उपरांत आरती हुई,जिसमें शहर विधायक प्रदीप बत्रा, मेयर गौरव गोयल तथा सहित भक्तों ने प्रतिभाग किया।