रुड़की की सदफ को यूपीएससी में 23वीं रैंक, कलक्टर या राजदूत बन कर बिखरेंगी अपनी चमक, सेल्फ स्टडी से पाई सफलता

रुड़की । संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सदफ चौधरी ने अपनी मेहनत के बूते देश भर में 23वीं रैंक हासिल की है। अब वह कलक्टर या राजदूत बन कर अपनी चमक बिखरेंगी। अपनी सफलता का श्रेय अल्लाह के अलावा माता-पिता को देती हैं। बकौल सदफ, मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। प्रथमा बैंक में शाखा प्रबंधक मोहम्मद इसरार पिछले 20 वर्षों से अमरोहा में रहते हैं। यह मूलरूप से रुड़की निवासी हैं। तीन बेटे बेटियों में सदफ चौधरी ने संघ लोक सेवा आयोग की 2020 परीक्षा में सम्मानजनक 23वां रैंक हासिल की है। शुक्रवार की शाम को उन्होंने वेबसाइट से रिजल्ट देखा। रैंक देख कर खुशियों का ठिकाना नहीं रहा। सदफ ने नाम को चरितार्थ कर दिया। छोटी बहन सायमा ने अम्मी शहबाज बानो को बताया। कुछ देर के बाद पिता मोहम्मद इसरार और भाई मोहम्मद साद भी आ गए। बेटी की कामयाबी के बारे में मोहल्ले के लोगों को पता चल गया। माता-पिता के अलावा करीबियों ने मिठाई खिलाकर खुशियों को इजहार किया। आईएएस में चयनित सदफ चौधरी ने बताया कि दो साल तक जॉब की है। हालांकि कॅरियर से संतुष्टि नहीं मिली। इसके बाद यूपीएससी की तैयारी में जुट गई। हालांकि कुछ दिन तक कोचिंग का सहारा लिया, लेकिन पूरी तरह सेल्फ स्टडी से तैयारी में जुट गई। उन्होंने बताया कि औसतन 10 घंटे रोजाना पढ़ाई करती थीं।
सदफ को सम्मानजनक 23वीं रैंक मिली है। लिहाजा आईएएस बन सकती हैं। इसके अलावा मनचाहा प्रदेश मिल सकता है। हालांकि वह आईएएस या आईएफएस ज्वाइनिंग करेंगी। विदेश सेवा के जरिए राजदूत बनने का मौका है। उन्होंने बताया कि निर्णय लेना बाकी है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *