शोर्य दिवस के समारोह में प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने उत्कृष्ठ कार्यों के लिए इंडियन रेडक्रास सचिव डा० नरेश चौधरी को किया सम्मानित

हरिद्वार । ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के पंडित मदन मोहन मालवीय सभागार में शौर्य दिवस के पावन अवसर पर आयोजित समारोह में उत्तराखण्ड सरकार को ओर से मुख्य अतिथि जनपद हरिद्वार के प्रभारी, पर्यटन, सिचाई, संस्कृति, लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण निर्माण, पंचायती राज, जलागम प्रवन्धन मंत्री सतपाल महाराज ने ऋषिकुल परिसर हरिद्वार उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष शारीर रचना / इंडियन रेड‌क्रास सचिव प्रोफेसर (डॉ) नरेश चौधरी को अपने मूल दायित्वों के साथ समाज में समर्पित उत्कृष्ठ कार्या के लिए विशेष रूप से प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। डॉ नरेश चौधरी को सम्मानित किये जाने पर अपर जिलाधिकारी प्यारे लाल शाह, एस०डी०एम० अजयवीर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मनीष दत्त,जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ,भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री आशु चौधरी, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष संदीप गोयल ने विशेष रूप से बधाई दी। डॉ नरेश चौधरी ने सम्मानित होने पर कहा कि समय समय पर किये जाने वाले सम्मान से मुझे और अधिक कर्मठता से समर्पित होकर कार्य करने की प्ररेणा प्राप्त होती है। साथ ही साथ जो आत्म संतुष्ठि मिलती है, वह अतुलनीय है। डॉ नरेश चौधरी ने सभी शुभचिंतको का विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि अपने मूल दायित्वों के साथ साथ अतिरिक्त सामाज सेवा के लिए चुनौती पूर्ण कार्य करने का जब भी अवसर प्राप्त होता है उसे सहर्ष स्वीकार करते हुए समर्पित होकर उत्कृष्टता से सम्पन्न करना मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि एवं मेरी पूंजी है। इसको अधिक से अधिक अर्जित करने लिए मेरे शुभचिंतकों की शुभकामनायें हमेशा मेरे लिए प्ररेणा स्त्रोत का कार्य करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *