पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़ा की ओर से आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में पहुंचे मेलाधिकारी दीपक रावत, दूधाधारी मैदान में किया जाएगा सत्संग शिविर का आयोजन

हरिद्वार । मेलाधिकारी दीपक रावत आज भूपतवाला स्थित दूधाधारी मैदान में पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़ा की ओर से आयोजित भूमि पूजन में पहुंचे। यहां उन्होंने महंत महेश्वरदास महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद महाराज, महंत रघुवीरमुनि महाराज आदि के साथ भूमि पूजन किया। महाकुम्भ 2021 के अंतर्गत पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़ा की ओर से दूधाधारी मैदान में सत्संग शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत बुधवार को यहां भूमि पूजन का आयोजन किया गया। इस मौके पर पंडित अम्बादत जी, पंडित तुलसीराम जी ने मेलाधिकारी दीपक रावत, आईजी कुम्भ संजय गुंज्याल व संतों के साथ भूमि पूजन कराया। इस मौके पर मेलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि संतों के आशीर्वाद से महाकुम्भ मेला सकुशल सम्पन्न होगा। इस अवसर पर महंत दुर्गादास महाराज, कोठारी दामोदर दास महाराज, सचिव व्यास मुनि महाराज, स्वामी गोविंद आनंद महाराज, स्वामी ओंकारानंद महाराज, पार्षद अनिरूद्ध भाटी, अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह, अपर मेलाधिकारी रामजी शरण शर्मा, उप मेलाधिकारी दयानंद सरस्वती आदि मौजूद थे।
