एसपी सिटी और शहर कोतवाल हुए कोरोना संक्रमित, थाने में मचा हड़कंप, संपर्क में आए पुलिस कर्मियों को किया गया आइसोलेट
देहरादून । नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट के बाद हल्द्वानी शहर के कोतवाल हरेंद्र चौधरी और एसपी सिटी हरबंश सिंह भी कोरोना की चपेट में आ गए है, हल्के सर्दी जुकाम के बाद दोनों ने अपना कोरोना टेस्ट कराया था जिसमे उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद हल्द्वानी थाने में हलचल मच गई, लिहाजा अब प्रशासन और भी सतर्क हो गया है। पॉजिटिव की खबर मिलने के बाद संपर्क में आए पुलिसकर्मी भी आइसोलेट हो गए है।