एसपी यातायात ने ली अधिकारियों की बैठक, यातायात व्यवस्था को पुख्ता करने के दिए निर्देश
हरिद्वार । जिले की यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए नवनियुक्त एसपी यातायात ने संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने यातायात व्यवस्था को पुख्ता करने के निर्देश दिए।सोमवार को उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र में यातायात पुलिस लाइन में हुई बैठक में एसपी यातायात मनोज कात्याल ने यातायात पुलिस एवं सीयीपू से जिले की यातायात व्यवस्था को बेहतर व सुदृढ़ बनाए रखने की आश्यकता है। हाईवे पर संभावित दुर्घटना स्थलों को चिन्हित किया जाए। कहा कि स्नान पर्वों के दौरान यातायात के दबाव को देखते हुए स्थाई एवं अस्थाई पार्किंग को लेकर ब्लूप्रिंट तैयार करने की आवश्यता है। साथ ही पुलिसकर्मी ड्यूटी प्वाइंट पर पूरी तरह से सजग रहें, जिससे की यातायात नियमों का उल्लंघन न होने पाए। बैठक में सीओ यातायात राकेश रावत, टीआई विकास पुंडीर समेत यातायात एवं सीपीयू के जवान मौजूद रहे।