आईआईटी रुड़की में शुरू होगा यूओयू का विशेष अध्ययन केंद्र, यूओयू और आईआईटी के अधिकारियों के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई वार्ता में लिया गया फैसला
रुड़की । उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का विशेष अध्ययन केंद्र अब आईआईटी रुड़की में भी शुरू होने जा रहा है। इस केंद्र में दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए विशिष्ट शिक्षा (बीएड), मानविकी, विज्ञान व तकनीकी विषयों से पाठ्यक्रम संचालित किए जाएंगे। इसे लेकर शनिवार को यूओयू और आईआईटी के अधिकारियों के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई वार्ता में फैसला लिया गया है। कुलसचिव भरत सिंह ने बताया कि यूओयू दूरस्थ शिक्षा और ई-लर्निंग को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। बताया इसके लिए आईआईटी रुड़की के विशेष सहयोग मिलने जा रहा है। बताया यहां विशेष केंद्र आईआईटी रुड़की में अनुश्रुति विशेष विद्यालय के बच्चों एवं आईटी में कार्यरत फैकल्टी एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिए ही चलाया जाएगा। इस विशेष अध्ययन केंद्र में बीएड विशेष शिक्षा(श्रवण बाधित), मानविकी व विज्ञान और तकनीकी विषयों से संबंधित पाठ्यक्रमों में संस्थान के सदस्यों और छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। बैठक में प्रो. गिरजा पांडे ने विवि की क्रिया पद्धति और अध्ययन केंद्र की नियमावली और उसके क्रियाकलापों की जानकारी से अवगत कराया। आईआईटी रुड़की के प्रो. अरुण कुमार ने संस्थान द्वारा मुक्त विश्वविद्यालय को पूरा सहयोग दिए जाने का आश्वासन दिया। इस दौरान प्रो. रजत अग्रवाल, प्रो. मनजीत सिंह, डॉ. सिद्धार्थ पोखरियाल शामिल हुए।