स्वामी विवेकानंद शाखा औरंगाबाद द्वारा निरंतर वितरित किए जा रहे हैं खाने के पैकेट, सभी कर रहे हैं सेवा कार्य की सराहना
हरिद्वार । स्वामी विवेकानंद शाखा औरंगाबाद के द्वारा भोजन वितरण का कार्य पिछले 50 दिनों से निरंतर चल रहा है स्वामी विवेकानंद शाखा के द्वारा अब तक 29325 भोजन के पैकेट 167 सुखा राशन 385 वितरित किए जा चुके हैं। स्वामी विवेकानंद शाखा पर आज राजवीर सिंह चौहान महामंत्री भेल मजदूर कल्याण परिषद बीएचईएल एवं सदस्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड के द्वारा सहयोग दिया गया और स्वयंसेवक का उत्साह वर्धन किया । आदित्य खंड कार्यवाह बहादराबाद के संचालन में यह पुण्य कार्य निरंतर चल रहा है ।भोजन वितरण रोशनाबाद, नवोदय नगर, अन्नेकी, औरंगाबाद जाकर वितरण किया जाता है प्रशासन का स्वयंसेवक को भोजन वितरण की व्यवस्था बनाने में सहयोग मिल रहा है ।भंडार प्रमुख मोहित आरव वितरण प्रमुख चंद्रमोहन ,सचिन ,योगेश ,मनीष ,लाखन ,तेलु राम, नितेश ,अभिनव, हेमंत, प्रियांशु ,हर्ष, दीपांशु, पीयूष, राहुल , विवेक ,दिशांत, सनी नितिन, अपूर्व ,सागर, चरण सिंह व विजय चौहान जी जिला कोषाध्यक्ष भाजपा व जिला योजना नामित सदस्य हरिद्वार के सभी स्वयंसेवक तन मन धन से जुटे हैं और सभी ग्रामवासी का सहयोग मिल रहा है ।