हरिद्वार। जिला प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपना लिया है। तीसरे दिन जहां दोपहर को संयुक्त टीम ने हरकी पैड़ी से खड़खड़ी चौकी तक अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। वहीं शाम को जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने बस अड्डे से लेकर हरकी पैड़ी तक हटाए गए अतिक्रमण का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कुछ स्थानों पर फिर से हुए अतिक्रमण हटवाते हुए भविष्य में अतिक्रमण न करने की हिदायत भी दी। इस दौरान एसडीएम पूरण सिंह राणा, एचआरडीए के सहायक अभियंता पंकज पाठक भी मौजूद रहे।
Leave a Reply