बीडी इंटर कॉलेज भगवानपुर में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को विद्यार्थियों ने देखा लाइव, मिला मार्गदर्शन

 

भगवानपुर । आज भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को संबोधित किया गया। बी डी इंटर कॉलेज भगवानपुर हरिद्वार में आयोजित इस कार्यक्रम में *मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने भी परिषदीय परीक्षाओं में भाग ले रहे छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद प्रदान किया तथा तनाव रहित परीक्षा देने की अपील की।

भगवानपुर ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी अभिषेक शुक्ला जी ने अनेक उदाहरण के माध्यम से समझाया कि अनुशासन एवं परिश्रम से जीवन की कोई भी परीक्षा संभव है।यह परीक्षा तो केवल जीवन की शुरुआत है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय गर्ग ने कहा कि हम सबके,विशेष रूप से विद्यार्थियों के लिए मोदी जी प्रेरणास्रोत हैं। वह युवाओं के लिए एक आइकन है तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एनसाइक्लोपीडिया हैं। शिक्षकों, शिक्षार्थियों एवं अभिभावकों को मोदी जी द्वारा बताए गए सुझावों के अनुसार विद्यार्थियों के शैक्षिक, नैतिक एवं चारित्रिक विकास के लिए कार्य करना चाहिए। परीक्षा का भय दूर करने के उद्देश्य से विद्यालय में एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 12 की कु सादियां ने प्रथम स्थान कक्षा 11 की कु नाजिश ने द्वितीय स्थान तथा कक्षा 10 की आराध्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर संजय पाल,ललिता देवी,पारुल शर्मा, अनुदीप,सुधीर सैनी,निखिल अग्रवाल,नेत्रपाल,कल्पना सैनी, अर्चना पाल,रितु वर्मा,संगीता गुप्ता,पारुल सैनी,निधि सैनी,तनु देवी आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल,सुंदर एवं सुव्यवस्थित संचालन रजत बहुखंडी द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share