शुगर मिल ने जारी किया 31 जनवरी तक का गन्ना भुगतान, 38.66 करोड़ रुपये के चेक गन्ना समितियों को भेजे
रुड़की । लक्सर शुगर मिल ने चालू पेराई सत्र का सातवां गन्ना भुगतान कर दिया है। मिल प्रबंधन की ओर से 21 से 31 जनवरी तक का 38.66 करोड़ रुपये के चेक गन्ना समितियों को जारी कर दिए हैं। चालू पेराई सत्र में अभी तक चीनी मिल 266.88 करोड़ का गन्ना भुगतान कर चुकी है।
लक्सर शुगर मिल का पेराई सत्र सात नवंबर को शुरू हुआ था। मिल के तोल केंद्रों पर चार नवंबर से गन्ने की खरीद शुरू हो गई थी।
शुगर मिल के प्रधान प्रबंधक एसपी सिंह ने बताया कि मिल की ओर से 21 से 31 जनवरी तक का 38.86 करोड़ गन्ना भुगतान सहकारी गन्ना समितियां को जारी कर दिया गया है। उन्होंने किसानों से साफ सुथरा अगोला व जड़ रहित गन्ना अपनी चीनी मिल को आपूर्ति किए जाने की अपील की है। कहा कि गन्ने की 0238 किस्म (प्रजाति) पर लाल सड़न रोग का प्रकोप बढ़ गया है। इससे किसान गन्ने की नई किस्म की ओर रुख कर रहे हैं।