भगवानपुर की ब्लाक प्रमुख करुणा कर्णवाल निलंबित, अपने ताऊ देशराज कर्णवाल से क्षेत्र पंचायत की बैठक का संचालन का आरोप, पंचायतीराज अधिनियम के प्रविधानों का किया उल्लंघन

 

देहरादून / भगवानपुर । भगवानपुर क्षेत्र पंचायत की प्रमुख करुणा कर्णवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। क्षेत्र पंचायत की वर्ष 2023 में हुई बैठक में अपने ताऊ पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल को बुलाने और सदस्यों के विकास से जुड़े प्रस्तावों की अनदेखी करने की शिकायतों की जांच तथा कारण बताओ नोटिस का जवाब मिलने के बाद ब्लाक प्रमुख के विरुद्ध पंचायती राज निदेशक निधि यादव ने यह कार्रवाई की है।

निलंबन आदेश के मुताबिक, क्षेत्र पंचायत भगवानपुर के छह से ज्यादा सदस्यों ने ब्लाक प्रमुख के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई थी। उनका आरोप है कि ब्लाक प्रमुख द्वारा क्षेत्र पंचायत की बैठक का संचालन अपने ताऊ देशराज कर्णवाल से कराया जाता है। इस संबंध में 21 अप्रैल 2023 को हुई बैठक का हवाला दिया गया।

यद्यपि, 16 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने इन आरोपों को मनगढ़ंत करार देते हुए ब्लाक प्रमुख के समर्थन में पत्र दिया। इसमें कहा गया कि 21 अप्रैल की क्षेत्र पंचायत की बैठक में पूर्व विधायक कर्णवाल राज्यसभा सदस्य के प्रतिनिधि के रूप में शामिल हुए थे। तब इस प्रकरण से जुड़े वीडियो भी इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हुए थे।

यह मामला उछलने पर पंचायतीराज निदेशालय ने प्रकरण की जांच हरिद्वार के अपर जिलाधिकारी से कराई। उनकी जांच रिपोर्ट के बाद ब्लाक प्रमुख को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। आदेश के मुताबिक, जांच और ब्लाक प्रमुख के जवाब के बाद इस निष्कर्ष पर पहुंचा गया कि ब्लाक प्रमुख ने अपने पदीय कर्तव्य व उत्तरदायित्व का निर्वहन भली भांति नहीं किया। यही नहीं स्वयं के बचाव पक्ष में कुछ सदस्यों के साथ भ्रम की स्थिति पैदा करने का प्रयास किया गया।
यह भी कहा गया है कि ब्लाक प्रमुख ने जानबूझकर अपने ताऊ को बैठक में पदारुढ़ कर संचालन व संबोधन कराया, जो पंचायतीराज अधिनियम के प्रविधानों का उल्लंघन है। आदेश में कहा गया है कि इस प्रकरण की अंतिम जांच होने तक ब्लाक प्रमुख करुणा कर्णवाल को तत्काल प्रभाव से पद से निलंबित किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share