खनन के विरोध में सुराज सेवा दल के अध्यक्ष पानी की टंकी पर चढ़े, बोले- कैबिनेट मंत्री और हरिद्वार ग्रामीण विधायक अपने क्षेत्र में भ्रष्टाचार कर करा रहे हैं खनन

हरिद्वार । सुराज सेवा दल के अध्यक्ष अपने कार्यकर्ताओं के साथ मांगों को लेकर शक्रवार को प्रेमनगर पुल के समीप पानी की टंकी की चढ़ गए। इस दौरान दल के कार्यकर्ता सड़क में नारेबाजी करते रहे। दल के लोग मौके पर जिलाधिकारी की आने की मांग करते रहे। पुलिस ने मौके पर आकर सड़क से कार्यकर्ताओं को हटाकर एक किनारे कर यातायात सुचारू कराया। काफी प्रयास के बाद भी रमेश जोशी नीचे उतरने को तैयार नहीं हुए। लगभग दो घंटे बाद सिटी मजिस्ट्रेट के आने के बाद रमेश जोशी ने उन्हें अपनी मांगें बताकर मांग पत्र सौंपा और टंकी से नीचे उतरे। सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी का कहना है कि मंत्री और नेता खनन में लिप्त हैं। कैबिनेट मंत्री और हरिद्वार ग्रामीण विधायक अपने क्षेत्र में भ्रष्टाचार कर खनन करा रहे हैं। अधिकारियों पर दबाव बनाते हैं। कार्रवाई न करना अधिकारियों की मजबूरी बन जाती है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब मंत्री के क्षेत्र में खनन हो रहा है तो उन्हीं की संलिप्तता है। भ्रष्टाचार में अधिकारी नेताओं को बचाने की कोशिश करते हैं। ऐसे में हस्ताक्षर अभियान चलाकर प्रदेशभर में लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक भ्रष्टाचार करने वालों को जेल नहीं भेजा जाता। तब तक सुराज सेवा दल चेन की सांस नहीं लेगा। रमेश जोशी ने कहा कि उनका भ्रष्टाचार पोल खोल कार्यक्रम है। उसी कार्यक्रम को लेकर वह कार्यकर्ताओं के साथ डीएम को ज्ञापन देने पहुंचे थे। लेकिन जिलाधिकारी राष्ट्रपति के कार्यक्रम में व्यस्त हैं। उनकी अनुपस्थिति में उप जिलाधिकारी पूरन सिंह राणा कलक्ट्रेट परिसर के बाहर ज्ञापन लेने पहुंचे थे। लेकिन सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष ने ज्ञापन देने से इनकार कर दिया। उपजिलाधिकारी बिना ज्ञापन लिए ही लौट गए। इसके बाद न्यू हरिद्वार आकर रमेश जोशी दो कार्यकर्ताओं के साथ पानी की टंकी पर चढ़ गए और कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर नारेबाजी शुरू कर दी। रमेश जोशी ने कहा कि आम जनमानस का शोषण हो रहा है। इसी की वजह से महंगाई दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि आम जनता मांग करती है कि ऐसे भ्रष्ट मंत्रियों को तत्काल प्रभाव से मुकदमा कायम कर जेल भेज दिया जाए।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *