तेज रफ्तार ट्रक से टकराई टाटा एस गाड़ी, छह की मौत, अस्थियां प्रवाहित कर हरिद्वार से लौट रहा था परिवार
जींद । जींद के गांव कंडेला के निकट जींद-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर टाटा एस गाड़ी तथा ट्रक के बीच हुई आमने सामने की भिड़ंत में छह लोगों की मौत हो गई। जबकि 17 लोग घायल हो गए। मृतक और घायल हरिद्वार में अस्थियां विसर्जन कर घर लौट रहे थे। घायलों को सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव नारनौंद निवासी प्यारेलाल की मौत हो गई थी। उसके परिवार के 23 लोग हरिद्वार में अस्थियां विसर्जन करने के लिए टाटा एस गाड़ी में सवार होकर गए थे। मंगलवार सुबह सभी लोग घर लौट रहे थे। गांव कंडेला के लक्ष्य प्लांट के निकट जींद-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर जींद की तरफ से जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टाटा एस गाड़ी को टक्कर मार दी। हादसे में नारनौंद निवासी चन्नो (45), शीशपाल (39), अंकुश (15), धन्नों (70), सूरजी (65) और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। जो पंजाब का रहने वाला है। इसके अलावा टाटा एस में सवार 17 लोग भी घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों और घायलों को सामान्य अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। फिलहाल सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि टाटा एस गाड़ी और ट्रक के बीच हुई भिड़ंत में छह लोगों की मौत हो गई। जबकि 17 लोग घायल हो गए। मृतक तथा घायल हरिद्वार में अस्थियां विसर्जन कर घर लौट रहे थे।