कई दिनों से आबादी क्षेत्र के आसपास मंडरा रहा गुलदार पिंजरे में कैद, वन विभाग टीम ने जंगल में छोड़ा
देहरादून । खांडगांव रायवाला में कई दिनों से आबादी क्षेत्र के आसपास मंडरा रहा एक गुलदार पिंजरे में कैद हुआ है। गुलदार रात करीब एक बजे गांव की तरफ आया और पिंजरे में कैद हो गया। रात को ही वन कर्मियों को इसका पता चला तो उन्होंने पिंजरे को ढक कर निगरानी शुरू कर दी। सुबह होने पर गुलदार को मोतीचूर रेंज ले जाया गया है। जहां से उसे दूर जंगल में छोड़ा गया। दरअसल, रायवाला खांडगांव क्षेत्र में काफी दिनों से गुलदार का मूवमेंट बना हुआ था। गुलदार ने आसपास के कई मवेशियों को निवाला बनाया था, जिसको लेकर ग्रामीण दहशत में थे। जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल ने इस बारे में वन अधिकारियों से बात की और खांडगांव में पिंजरा लगाया गया। बता दें कि यह क्षेत्र राजाजी टाइगर रिजर्व के चीला-मोतीचूर वन्यजीव गलियारे से सटा हुआ है। यहां पर अक्सर गुलदार के आबादी क्षेत्र में आने की घटनाएं सामने आती रहती हैं।