रेयर ब्लड ग्रुप की थी तत्काल आवश्यकता, जानकारी मिलते ही सिपाही ने ऐम्स मे जाकर किया डोनेट, हरिद्वार एसएसपी ने थपथपाई कांस्टेबल मुकेश डिमरी की पीठ, आमजन ने सेवाभाव कार्य को सराहा

हरिद्वार । संचार के संसाधन निरंतर प्रगति कर रहे हैं। इन्ही माध्यमों मे से एक साधन व्हाटसऐप में एक ग्रुप मे यह संदेश संचारित हो रहा था कि “जनपद चंपावत का एक मरीज जो किडनी सम्बन्धित रोग से जूझ रहा है। ईलाज के लिए ऐम्स ऋषिकेश में भर्ती रोगी की प्लेटलेट्स केवल 10 हजार रह गयी हैं व उसे तुरंत रेयर ब्लड ग्रुप B- की आवश्यकता है।; हरिद्वार पुलिस जीवन रक्षा के लिए पहले भी अनेकानेक बार लोगों की मदद करती आई है। इसी कड़ी में अपना नाम जोड़ते हुए चौकी हर की पैड़ी पर तैनात कांस्टेबल मुकेश डिमरी ने संदेश पढ़ते ही एहतियातन सम्बन्धित मोबाइल से सम्पर्क किया व वास्तविक आवश्यकता को देखते हुए ऐम्स ऋषिकेश जाकर B- नेगेटिव ब्लड ग्रुप की प्लेटलेट्स दान कर मरीज की जान बचाई। कांस्टेबल मुकेश डिमरी 2009 बैच के सिपाही हैं व लॉकडाउन के दौरान असहाय लोगों और बेजुबान पशु पक्षियों को भोजन एवं फल वितरित करने के लिए भी जनपद व राज्य में चर्चा मे रहे। प्लेटलेट्स दान कर जरुरतमंद मरीज की जान बचाने की जानकारी होने पर एसएसपी हरिद्वार श्रीमान सेंथिल अवुदई कृष्णराज एस एवं जनपद के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण ने भी कांस्टेबल मुकेश डिमरी की पीठ थपथपाई।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *