वैलेंटाइन को लेकर बजरंग दल का बयान, युवाओं को पब-पार्क जाने से रोकने की होगी कोशिश
रुड़की । विश्व हिंदू परिषद हरिद्वार के अध्यक्ष संदीप खटाना ने कहा कि वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को विदेशी संस्कृति का पालन करने वाले युवाओं का ‘अभद्र व्यवहार’ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बजरंग दल के जिला मंत्री शिव प्रशाद ने कहा कि प्यार के नाम पर पार्क और पब में जाने वाले युवाओं को रोकने की कोशिश की जाएगी।रुड़की से बजरंगदल लव जिहाद और प्रेम के नाम पर फेल रही अश्लीलता को जड़ से खत्म करने का संकल्प ले चुका है। विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के बयान में कहा गया कि भारतीय मूल्यों और परंपराओं का अपमान और अपने माता-पिता को शर्मिंदा करने वाले युवाओं को ‘स्वदेशी’ संस्कृति की महानता समझाएंगे।