मंगलौर । आज गन्ना विकास परिषद लिब्बरहेडी हरिद्वार के नवनियुक्त ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक बी०के०चौधरी ने परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न ग्रामों में चल रहे गन्ना सर्वेक्षण कार्यों का औचक निरीक्षण किया । जिसमें ग्राम लहबोली, मे छोटेलाल गन्ना पर्यवेक्षक एवं सुनील कुमार चीनी मिल के प्रतिनिधि सर्वे करते हुए पाए गए। ग्राम ठसका में गन्ना पर्यवेक्षक सुनील चंद्र सेमवाल एवं चीनी मिल के गन्ना पर्यवेक्षक लोकेंद्र सिंह, ग्राम सैदपुरा में गोविंद कुमार गन्ना सर्वेक्षण कार्य करते हुए मिले ।जिसमें सभी स्थानों पर जी०पी०एस० मशीन द्वारा सर्वे कार्य चलता हुआ मिला। ग्राम ठसका में जी०पी०एस० द्वारा किए गए सर्वे की मैनुअल फीता डालकर जांच की गई जिसमें जी०पी०एस०एवं फीता डालकर की गई दोनों जांचो में प्लॉट की भुजाएं एवं क्षेत्रफल सामान आए हैं । नवनियुक्त ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक बी०के० चौधरी ने सभी किसानों से अनुरोध किया है कि वह मौके पर जाकर अपने गन्ना सर्वेक्षण सही रूप से दर्ज करा लें तथा समस्त किसानों को घोषणा पत्र भरना अनिवार्य है । अतः संबंधित गन्ना पर्यवेक्षक के माध्यम से अपना घोषणापत्र समय से समिति कार्यालय में जमा करा दें । बी०के०चौधरी ने बताया कि गन्ना सर्वेक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सर्वेक्षण कार्य में यदि किसी प्रकार की अनियमितता पाई जाती है तो कठोर कार्रवाई की जाएगी ।
Leave a Reply