करवाचौथ के लिए बाजारों में जमकर हुई खरीदारी, महिलाओं ने करवा चौथ से जुड़े सामानों की खरीदारी कर हाथों में मेहंदी सजाई
रुड़की । पति की लंबी उम्र की कामना के लिए महिलाएं आज करवाचौथ का व्रत रखेंगी। बुधवार को बाजारों में चहल-पहल रही। बाजार सुबह से शाम तक गुलजार रहे। महिलाओं ने करवा चौथ से जुड़े सामानों की खरीदारी कर हाथों में मेहंदी सजाई। रुड़की में बुधवार को बाजारों में साप्ताहिक अवकाश रहता है लेकिन करवाचौथ की वजह से बाजार पूरा दिन खुला रहा। सिविल लाइंस ,बीटीगंज, मेन बाजार, रामनगर से लेकर अन्य जगहों पर काफी भीड़ रही। दुकानें तरह-तरह के करवे, छन्नी, दीये, सजा हुआ लोटा, पूजा की थाली आदि से सजी रही। महिलाओं ने जरूरत की चीजों की खरीदारी की। मेहंदी लगवाने के लिए भी महिलाएं काफी उत्साहित दिखी।