राम मंदिर का भूमि पूजन आज देश के लिए एक परम गौरवशाली क्षण, देवभूमि रामलीला समिति ने दीप जलाकर मनाई खुशी, कहा आज दीपावली जैसा जश्न

रुड़की । देवभूमि रामलीला समिति ने प्रभु रामलला मंदिर के भूमि पूजन के ऐतिहासिक पर्व पर दीप जलाकर प्रभु राम का आशीर्वाद लिया। रुड़की आज दिनांक 5 अगस्त को देवभूमि रामलीला समिति द्वारा अयोध्या में रामलला के मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन के ऐतिहासिक शुभ अवसर पर पर्वतीय रामलीला उर्फ देवभूमि रामलीला समिति जिसमें अशोक नगर, न्यू भारत कॉलोनी, भारत कॉलोनी ,विजय नगर, कीर्ति नगर ,राज विहार कॉलोनी, शिवाजी कॉलोनी, आदर्श शिवाजीनगर समस्त क्षेत्रीय कॉलोनियों के समस्त रामभक्त पदाधिकारी कलाकारों व कार्यकर्ता शिव चौक बुचडी फाटक पर सामाजिक दूरी बनाकर व मास्क पहनकर एकत्र हुए तथा वहां पर दीप प्रज्वलित कर प्रभु राम का आशीर्वाद लिया तथा मिष्ठान वितरण कर जय श्रीराम के नारे लगाकर राम की आरती कर आज अयोध्या में राम लला की मंदिर के भूमि पूजन पर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर अध्यक्ष श्री अर्जुन सिंह तड़ियाल संरक्षक राजेंद्र सिंह रावत तथा उपाध्यक्ष सतीश नेगी ने कहा कि देवभूमि रामलीला समिति विगत 10 वर्षों से प्रभु राम की लीला का सफल मंचन करती आ रही है और आज जब 492 वर्षों के पश्चात प्रभु राम के भव्य मंदिर का शुभ मुहूर्त व भूमि पूजन का कार्य प्रारंभ हो रहा है तो इसे समिति हदय से गद गद एवं अभिभूत है तथा समिति भी अपना यथाशक्ति अयोध्या में प्रभु दरबार में प्रभु के चरणों में भेंट करेगी। उन्होंने देश और दुनिया की खुशहाली की कामना की और रामराज्य की कल्पना को साकार करने हेतु जनता का आह्वान किया उन्होंने सबको शुभकामनाएं देते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम राम के आदर्शो पर चलने का संकल्प लेने का वादा किया। इस अवसर पर श्री जगदीश सिंह नेगी, राजेंद्र सिंह रावत अर्जुन सिंह तड़ियाल, राजेंद्र रावत, शिवाजी कॉलोनी अध्यक्ष जीवन नंदा बुड्ढाकोटी, हेमंत बड़थ्वाल , सतीश नेगी, सुरेंद्र सिंह नेगी, संग्राम सिंह रावत, साबर सिंह नेगी, विनोद जखवाल, तिलोक सिंह रावत, विनोद नेगी, सिद्धार्थ चौधरी, पावत़ी देवी रावत, बसंत जोशी, हरीश जोशी, राकेश चौहान, सुदर्शन डोबरियाल ,रमेश सून , दिगंबर सिंह नेगी, बलवीर सिंह रावत, राकेश भट्ट, आनंद सिंह रावत, बलवंत सिंह रावत, बच्चन सिंह गुसाईं, हयात सिंह रोहन, मातबर सिंह रावत, प्रदीप बूडा कोटी, चंद्र बल्लभ बड़थ्वाल, कुंवर सिंह चौधरी, सुरेंद्र सिंह बिष्ट, नरेंद्र सिंह गुसाईं, भुवन थपलियाल आदि राम भक्त थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share