अयोध्यावासियों के लिए ही नहीं बल्कि सभी के लिए खुशी का दिन: आदेश चौहान
हरिद्वार । विधायक रानीपुर आदेश चौहान द्वारा राम जन्मभूमि मंदिर शिलान्यास के पावन अवसर पर श्री शिव मंदिर शिवालिक नगर में सुंदरकांड के आयोजन में मुख्य अतिथि हिस्सा लिया। इस अवसर पर विधायक रानीपुर आदेश चौहान ने कहा है कि अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर माननीय प्रधानमंत्री मोदी द्वारा श्री राम मंदिर का भूमिपूजन किया गया है, सिर्फ़ मेरे लिए ही नहीं समस्त भारतीय समुदाय के लिए यह क्षण ऐतिहासिक और भावपूर्ण है। “इस शुभ अवसर पर मैं उन सभी संतों, नेताओं और देश-विदेश के जनमानस के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूं जिन्होंने राम जन्मभूमि आंदोलन में मूल्यवान योगदान और बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान पूरी दुनिया में जय श्री राम की उद्घोष हो रही है। आज प्रत्येक भारतीय के लिए गौरव का दिन है। आज दीपावली मनाई जा रही है। घर-घर दिए जल रहे हैं। अपने अपने तरीके से सब श्रद्धा व्यक्त कर रहे हैं। इस दौरान विधायक के द्वारा सभागार कक्ष के फर्श पर 11.6 लाख रुपए की लागत से लगाए गए कोटा स्टोन का भी लोकार्पण किया। श्री शिव मंदिर समिति के महासचिव वृंदावन बिहारी, संजीव गुप्ता, कोषाध्यक्ष वाईपीएस चौहान,संयुक्त सचिव एसपी पांडे,सचिव अशोक मेहता, सचिव कुशवाहा,ज्ञानेश नगर संघचालक कृष्ण प्रकाश गुप्ता शशि पाल भनोट, हरिनाम कटियार सुंदरकांड टीम के नरेश वशिष्ट व अन्य सम्मानित भक्तजन उपस्थित रहे। सोशल मीडिया प्रभारी गौरव पुंडीर ने बताया कि कार्यक्रम संपन्न होने के बाद प्रसाद वितरित किया गया। सभी ने भगवान श्री राम का उद्घोष किया।