भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्री से केमिकल चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों से चोरी के सामान बरामद

भगवानपुर । पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र महाड़ी के समीप फैक्ट्री के ड्रम से केमिकल निकालकर चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तर किया है। आरोपियों से चोरी के सामान बरामद किया गया है। पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। बीती 14 मई को पुलिस ने फैक्ट्री प्रबंधक भारत खन्ना, निवासी हीरालाल मार्ग ऋषिकेश की तहरीर पर फैक्ट्री में कार्यरत दो मैनेजरों को नामजद करते हुए ड्रमों से केमिकल चोरी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पड़ताल शुरू कर दी थी। मामले में पुलिस ने एक टीम गठित कर जांच की। पुलिस ने फैक्ट्री के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले। गुरुवार रात पुलिस ने नामजद आरोपियों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपने नाम अमन धीमान, निवासी सलेमपुर राजपुतान, लक्ष्य कपूर निवासी इमलीखेड़ा थाना कलियर और रोहित श्रीवास्तव निवासी पिपरोहा थाना सरसई जिला दतिया मध्य प्रदेश व हाल निवासी गायत्री एनक्लेव सलेमपुर राजपुतान बताया। उनके पास से 18 हजार रुपये की नगदी, 40 किलो आईपीआई, 50 किलो ग्लीसरीन, पांच बोतल कोलिन, 7 बोतल हैंड सेनेटाइजर, 244 बोतल फिनाइल, 10 ड्रम खाली आईपी बरामद किए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दिया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। भगवानपुर इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि मामला दर्ज करने के साथ ही नामजद तीनों आरोपियों को माल समेत गिरफ्तार किया गया है। जिनको कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह, उप निरीक्षक आशीष शर्मा, कांस्टेबल गीतम सिंह, देवेंद्र सिंह, मोहन चौहान, ललित यादव, युद्धवीर सिंह, विनोद चौहान, सुधीर चौधरी व चालक लाल सिंह मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share