हरिद्वार: हाथी के दांत की तस्कर करने पर तीन गिरफ्तार, सीओ एसटीएफ आरबी चमोला के नेतृत्व में चलाया गया संयुक्त अभियान

हरिद्वार । एसटीएफ, तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रूद्रपुर व थाना श्यामपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए वन्य जीवों के अंगों की तस्करी करने वाले तीन अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो हाथी दांत बरामद किए हैं। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि हरिद्वार क्षेत्र में वन्य जीवों के अंगों की तस्करी किए जाने का इनपुट मिलने पर सीओ एसटीएफ आरबी चमोला के नेतृत्व में एसटीएफ, तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रूद्रपुर व थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा श्यामपुर क्षेत्र में संयुक्त अभियान चलाते हुए शनिवार की शाम अन्तर्राज्यीय वन्यजीव तस्कर गौतम सिंह पुत्र सुखदेव सिंह व चन्दन सिंह पुत्र रामकुवर निवासी आमगारपुर, थाना मण्डावली जिला बिजनौर उ.प्र. को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 7 किलो वजनी 1 हाथी दांत बरामद किया गया।

दोनों तस्करों से पूछताछ के ग्राम नौरंगाबाद श्यामपुर निवासी जितेन्द्र सैनी पुत्र ऋषिपाल निवासी नौरंगाबाद थाना श्यामपुर को देर रात्रि 7 किलो वजन के दूसरे हाथी दांत के साथ श्यामपुर क्षेत्र से ही गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्कर लम्बे समय से वन्यजीव अंगो की तस्करी में लिप्त थे। एसटीएफ की इस कार्यवाही में मुख्य आरक्षी महेन्द्र गिरि व मुख्य आरक्षी किशोर कुमार की विशेष भूमिका रही। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि एसटीएफ लंबे समय से आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। शनिवार को तीनों किसी अन्य पार्टी को हाथी दांत बेचने के लिए निकले थे। इसी दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि गौतम सिंह वर्ष 2017 में थाना मण्डावली जिला बिजनौर से हत्या तथा जितेन्द्र सैनी वर्ष 2017 में थाना श्यामपुर से फॉरेस्ट एक्ट के मुकदमे में जेल जा चुका है। हाथी का शिकार कब, कहां, किस जंगल में किस तरह किया गया। यह तस्करों से पूछताछ के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम के तहत थाना श्यामपुर में मुकद्मा दर्ज किया गया है। तस्करों को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसटीएफ इंस्पेक्टर एमपी सिंह, अबुल कलाम, एसआई केजी मठपाल, एसआई बृजभूषण गुरूरानी, एसआई यादवेन्द्र बाजवा, मुख्य आरक्षी महेंद्र गिरी, किशोरी कुमार, जगपाल सिंह, दुर्गा सिंह, रियाज अख्तर, तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रूद्रपुर के वनक्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम, डिप्टी रेंजर दीवान सिंह रौतेला, वन दारोगा पान सिंह मेहता, वन दारोगा सुरेंद्र सिंह, वन आरक्षी अजय कुमार व नीरज सिंह, थाना श्यामपुर पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, एसआई मनोज रावत, आरक्षी कृष्णा भारद्वाज, आरक्षी चालक मोहन रावत, वन क्षेत्राधिकारी हरिद्वार वन प्रभाग नेत्र सिंह, वन दारोगा धर्मपाल सिंह रावत, वन आरक्षी प्रदीप शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *