हरिद्वार । रविवार को हरिद्वार में एक अजीब नजारा देखने को मिला। हरिद्वार में एक युवक देश के प्रधानमंत्री के प्रति एक कांवड़िए में इतना लगाव देखा गया कि वो नरेंद्र मोदी की मूर्ति को कंधे पर बैठाकर पहुंच गया। हर की पौड़ी पर मूर्ति को गंगा स्नान कराया और फिर अपने साथियों के साथ पैदल ही बागपत की तरफ चल पड़ा। इस कांवड़िए का नाम है रूपेंद्र तोमर है, जो पेशे से पैथोलॉजिस्ट है। रूपेंद्र दिल्ली में अपनी पैथोलॉजी लैब चलाता है।
रूपेंद्र ने बताया कि उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत पसंद हैं। वो पीएम मोदी से मिलना चाहता है। इसके लिए रूपेंद्र ने बड़ी कीमत भी चुका दी है। रूपेंद्र को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मूर्ति बनाने में 2 महीने का वक्त लगा और करीब ₹60000 खर्च करके उसने पीएम मोदी और शंकर भगवान की मूर्ति बनवा डाली। उसकी इच्छा है कि वह पुरा महादेव पर गंगाजल चढ़ाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले और उन्हें गंगाजल और यह मूर्ति भेंट करे। कांवड़िए रूपेंद्र के साथ उसके दल में आठ लोग शामिल हैं जो प्रधानमंत्री मोदी के साथ भगवान शिव की मूर्ति को कंधे पर उठाकर रवाना हुए हैं।
Leave a Reply