उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से कार्यदेशक सर्वेयर शिशिक्षु की लिखित परीक्षा-7 अगस्त को, अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए
हरिद्वार । उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में कार्यदेशक/सर्वेयर (फोरमैन अनुदेशक) 2023 की लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार का आयोजन सात अगस्त को किया जाएगा। परीक्षा के लिए हरिद्वार और नैनीताल में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। परीक्षा के लिए आयोग ने अक्तूबर 2023 में विज्ञप्ति जारी की थी। लिखित परीक्षा के लिए योग्य पाए गए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। योग्य अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत की ओर से वेबसाइट पर जानकारी जारी कर दी गई है।