भाजपा जिलाध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान और पार्टी के अन्य पदाधिकारियों ने विजय संकल्प यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया
हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी की शनिवार को पंतदीप मैदान हरिद्वार से प्रारंभ होने वाली विजय संकल्प यात्रा की तैयारियों के निमित्त जिलाध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान के नेतृत्व में जिला पदाधिकारियों ने तैयारियों को अंतिम रूप देने का काम कर रहे हैं । यात्रा में जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के साथ-साथ प्रदेश के अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में यात्रा के रथों को हरी झंडी दिखाई जाएगी यात्रा हरिद्वार विधानसभा से प्रारंभ होकर 19 दिसंबर को रानीपुर विधानसभा हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा लक्सर विधानसभा खानपुर विधानसभा रुड़की विधानसभा में रात्रि विश्राम के पश्चात अगले दिन 20 दिसंबर को यात्रा मंगलौर विधानसभा क्षेत्र झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र कलियर विधानसभा क्षेत्र रानीपुर विधानसभा क्षेत्र में यात्रा विश्राम करेगी दिनांक 21 दिसंबर को यात्रा सुबह 9:00 बजे से विधानसभा क्षेत्र रानीपुर से होते हुए ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र एवं हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के लालढांग क्षेत्र में पहुंचेगी यात्रा जिन जिन क्षेत्रों में जाएगी आने को जगह पर स्वागत एवं जनसभा का आयोजन किया जाएगा। जिला महामंत्री विकास तिवारी ने बताया कि यात्रा के निमित्त पूरे शहर को होर्डिंग एवं झंडों से पाट दिया गया है । हरिद्वार की जनता एवं कार्यकर्ताओं में उत्साह है कल होने वाली जनसभा एवं रोड शो हरिद्वार में भारतीय जनता पार्टी की जीत का मार्ग प्रशस्त करेगी राष्ट्रीय अध्यक्ष का उद्बोधन कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार करेगा। भाजपा जिला महामंत्री आदेश सैनी ने कहा कि यह यात्रा ऐतिहासिक यात्रा होने वाली है जो कि धर्मनगरी हरिद्वार से शुरू होकर पूरे प्रदेश में एक संदेश लेकर जाएगी कार्यक्रम की व्यवस्था को देखने के लिए को देखने के लिए जिला उपाध्यक्ष संदीप गोयल एवं जिला कार्यालय प्रभारी लव शर्मा आदि उपस्थित रहे।