1857 क्रांति के वीरो पिता-पुत्र शहीद फतेह सिंह व शहीद उमराव सिंह को बलिदान दिवस पर दी गई श्रंद्धाजलि

भगवानपुर। शुक्रवार को क्षेत्र के गांव मानकपुर आदमपुर में 1857 स्वाधीनता संग्राम की लड़ाई में देश के लिये अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले पिता -पुत्र शहीद फतेह सिंह और शहीद उमराव सिंह को उनके बलिदान दिवस पर याद किये गए, ग्रामीणों व कमेटी के सदस्यों द्वारा सुबह 9 बजे स्मारक स्थल मानकपुर आदमपुर में हवन किया गया । उसके उपरांत श्रंद्धाजलि अर्पित की गई याद रहे कि शहीद उमराव सिंह और शहीद फतेह सिंह का बलिदान दिवस प्रत्येक वर्ष 27 मई को उनके पैतृक गांव मानकपुर आदमपुर जिला हरिद्वार उत्तराखंड में मनाया जाता है। मुख्य वक्ता रोहतास आर्य ने दोनों क्रांतिकारीयो के जीवन की मुख्य घटनाओ का वर्णन किया और किस तरह से स्वाधीनता की लड़ाई इनके नेतृत्व में लड़ी गई इस पर प्रकाश डाला गया जिससे हर किसी की आंखे नम हो गई और शहीदो के नाम के जयकारे गूंजने लगे।वक्ताओं ने कहा कि बलिदानियों का ऋण हम कभी नही उतार सकते।कार्यक्रम की अध्यक्षता रणधीर सिंह,मुख्य अतिथि रोहतास आर्य, डॉ रामपाल सिंह,संचालन राजू आर्य,जगपाल आर्य,महावीर आर्य,किरण चौधरी, एडवोकेट अनुभव मानकपुर, एडवोकेट राहुल,प्रदीप चौधरी, मकर सिंह,अशोक सैनी,महावीर सिंह,मांगेराम आर्य,पप्पन प्रधान, राजू प्रधान,मोहित कुमार, सचिन कुमार,डॉ लाल सिंह,प्रवेश कुमार, रुचिन कुमार,संदीप मुक़्क़द्दम, आयुष,डॉ नरेन्द्र, संदीप प्रधान,राजू चंद्र,मोनू कुमार,मेघराज सिंह,रितिक आर्य,कुलवीर सिंह,प्रवीण कुमार,सोमवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *