जन्मदिन पर दो साल की बच्ची गर्म सांबर के तपेले में गिरी, जलने से हो गई मौत, दुखद हादसे से जन्मदिन की खुशियां मातम में बदल गईंं
नई दिल्ली । आंध्रप्रदेश के कृष्णा जिले से एक हृदय विदारक खबर आई है। जन्मदिन के मौके पर बनाए गए सांबर के गर्म तपेले में गिरने से दो साल की बच्ची की मौत हो गई। घटना रविवार को कृष्णा जिले के कलगारा गांव के एक परिवार में हुई। इस दुखद हादसे से जन्मदिन की खुशियां मातम में बदल गईंं। दुर्घटना वश बच्ची गर्म सांबर से भरे तपेले में गिर गई। उसे बुरी तरह झुलसी हालत में अस्पताल ले जाया गया। बाद में उसे बेहतर इलाज के लिए विजयवाड़ा भेजा गया, लेकिन सोमवार को उसने दम तोड़ दिया। मृत बच्ची का नाम तेजस्वी बताया गया है। वह शिव व भानुमत की बेटी थी। पुलिस के अनुसार घटना के दिन वह अपने घर के बाहर खेल रही थी। जब उसके माता-पिता मेहमानों की आवभगत व उन्हें खाना परोसने में जुटे थे, तभी वह अचानक दौड़ते हुए रसोई घर में पहुंच गई। वहां वह एक कुर्सी पर चढ़ गई और संतुलन बिगड़ने से उबलते सांबर के बर्तन में जा गिरी। हादसे से घबराए परिजन तेजस्वी को लेकर पहले समीप के तिरुवुरु पहुंचे। इसके बाद उसे विजयवाड़ा ले जाया गया। पुलिस ने हादसे में मौत का मामला दर्ज किया है। घटना की आगे जांच जारी है।