सोशल मीडिया पर प्रत्याशियों के जीतने की सूची वायरल, सूची में भाजपा की सीट अधिक दर्शाई गई

देहरादून । राज्य के विधानसभा सीट पर गत सोमवार मतदान हुआ। मंगलवार को सुबह से ही सोशल मीडिया पर प्रत्याशियों के जीतने की सूची भी वायरल होनी शुरू हो गई। वायरल सूचियों में राज्य में भाजपा की सीट ही अधिक दर्शाई गयी है। जबकि एक सूची में राज्य में आप के भी पांच प्रत्याशियों को जीता हुआ दर्शाया गया है। यूकेडी के खाते में भी एक सीट दिखाई गई है। उत्तराखंड राज्य की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को मतदान पूर्ण हो चुका है। जबकि मतदान के अगले दिन मंगलवार को राजनीतिक गुणा भाग भी प्रत्याशियों ने शुरू कर दिए। लेकिन इस दौरान सोशल मीडिया पर 70 विधानसभा सीटों संभावना को लेकर सूची भी जारी होने लगी है। वायरल दो सूचियों में से एक में भाजपा को 43 सीट दिखाई गयी है जबकि कांग्रेस को 25 सीट पर जीत दर्शायी गई है। इस सूची में एक निर्दलीय प्रत्याशी की जीत के साथ एक सीट पर असमंजस की स्थिति भी दिखाई गई है। जबकि वायरल दूसरी सूची में भाजपा को 38 और कांग्रेस को 26 सीटों पर जीत दिखायी गई है। इस सूची में आप को पांच सीट में जीत दर्शायी गई है। जबकि एक सीट यूकेडी को मिलती भी दिखायी गई है। सोशल मीडिया में जारी दोनों सूचियों को लेकर खासे कमेंट भी सामने आ रहे हैं।
