समाजसेवी डॉ अमन गुप्ता के नेतृत्व में राष्ट्रीय व्यापार मंडल झबरेड़ा के पदाधिकारियों ने जेएम को सौंपा ज्ञापन, शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल एवं वैश्य समाज पर अभद्र टिप्पणी करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की

 

रुड़की । राष्ट्रीय व्यापार मंडल झबरेड़ा के पदाधिकारियों ने जेएम को ज्ञापन सौंपकर शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल एवं वैश्य समाज पर अभद्र टिप्पणी करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। चेतावनी दी कि अगर जल्द ही इस मामले में कार्रवाई नहीं की गई तो वह आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

शनिवार को व्यापार मंडल के संरक्षक डॉ. अमन गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों ने रुड़की तहसील पहुंचकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा से मुलाकात की। साथ ही एक मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि विधानसभा बजट के दौरान शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और कांग्रेस विधायक मदन सिंह बिष्ट के बीच पहाड़वाद व मैदानवाद को लेकर विवाद हो गया था। इस मामले में अब कांग्रेसियों की ओर से वैश्य समाज को लेकर अपशब्द बोलकर अपमानित किया जा रहा है। जिसके चलते राष्ट्रीय व्यापार मंडल और झबरेड़ा कस्बे के वैश्य समाज में रोष व्याप्त है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस तरह की टिप्पणी करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की।

इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय सैनी, शुभम वर्मा, अखिलेश वर्मा, निशांत शर्मा, बिट्टू सैनी, रितिक धीमान, फुल कुमार, अमित कुमार, एडवोकेट नवीन जैन, अभिनव गोयल और अमित वत्स आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share