उत्तराखंड युवा विधानसभा का हुआ समापन, पिरान कलियर से युवा विधायक पवन पाल को मिला उत्कृष्ट वक्ता (विपक्ष) विधानसभा का पुरुस्कार
देहरादून । पिछले तीन दिनों से देहरादून में आयोजित उत्तराखंड युवा विधानसभा का समापन हुआ। बतौर मुख्य अतिथि केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल उपस्थित रहीं। विपक्ष की ओर से उत्कृष्ट वक्ता का पुरस्कार पिरान कलियर के युवा विधायक पवन कुमार को मिला।
उत्कृष्ट वक्ता विधानसभा का पुरुस्कार डोईवाला की युवा विधायक महक भंडारी,पक्ष से उत्कृष्ट वक्ता सल्ट की युवा विधायक कुसुमलता बौडाई को मिला। युवा विधानसभा के समापन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि आशा नौटियाल ने कहा पद पर आने के बाद एक प्रतिनिधि को विनम्र होना चाहिए। उन्होंने युवाओं कई संसदीय बारीकियाँ भी सिखाई।
सुबह के सत्र में झबरेड़ा से विधायक वीरेंद्र जाती ने कहा कि नई पीढ़ी को राजनीती में आना चाहिए इससे प्रदेश को उनकी नई सोच से लाभ मिलेगा।
विपक्ष के नेता अंकुर सैनी ने कहा यदि पूरे देश में एक साथ चुनाव होते हैं, तो इसमें एक साथ अधिक संसाधन की जरूरत पड़ेगी, एक बार में अधिक फोर्स व ईवीएम और वीवीपैट मशीन की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए सरकार को अपना बजट बढ़ाना पड़ेगा। युवा विधायक शुभम आशू ने कहा भारत में लोकसभा और विधानसभा चुनाव अलग-अलग मुद्दों पर लड़े जाते हैं। इससे स्थानीय मुद्दे गौण हो जाते हैं। स्थानीय पार्टियों को नुकसान उठाना पड़ेगा।