उत्तराखंड बचाओ देव याचना यात्रा का रुड़की में हुआ स्वागत, पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा उत्तराखंड सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए शहीदों का आशीर्वाद लेकर शुरू की गई यात्रा
रुड़की । रामपुर तिराहा के शहीद स्मारक से शुरू हुई उत्तराखंड बचाओ देव याचना यात्रा का रुड़की में स्वागत किया गया। पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए शहीदों का आशीर्वाद लेकर देव याचना यात्रा शुरू की गई है। उत्तराखंड के सभी स्थलों पर याचना की जाएगी। सिविल लाइंस के प्राचीन श्रीसिद्धेश्वर महादेव शिव मंदिर में पहुंची यात्रा में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हमारी चलाई गई कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर रही है। सरकार लोगों को लड़ाने का काम कर रही है। इसीलिए विकास कार्यों में कमी आ गई है। सभी कांग्रेस जनों ने मंदिर में केन्द्र और राज्य सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की। यात्रा का स्वागत करने वालों में पूर्व गृह मंत्री रामसिंह सैनी, पूर्व पालिकाध्यक्ष दिनेश कौशिक, महानगर अध्यक्ष कलीम खान, पूर्व एमएलसी चौधरी गजे सिंह, कलीम खान ,भूपेंद्र सिंह, सुभाष सरीन, श्रवण गोस्वामी, हरेन्द्र चौधरी, डॉ. कुलदीप सूर्यवंशी, रणविजय सैनी, मुनेश त्यागी, श्रीगोपाल नारसन, इंद्र भूषण बडोनी, श्यामलाल, धनीलाल, उम्मेद गाजी आदि उपस्थित रहे।