प्रवीण वाल्मीकि के नाम पर कारोबारियों से मांगी 5 करोड़ की फिरौती, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

रुड़की । प्रवीण वाल्मीकि के नाम पर शहर के तीन कारोबारियों से करोड़ों रुपये की फिरौती मांगी गई है। पुलिस ने कारोबारी को धमकाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।गंगनहर कोतवाली को रामनगर निवासी कारोबारी ने तहरीर देकर बताया था कि 22 जनवरी को अज्ञात नम्बर से फोन आया था। फोन करने वाले ने खुद को प्रवीण वाल्मीकि का गुर्गा बताया था। गुर्गे ने फोन पर धमकाते हुए कहा था कि प्रवीण वाल्मीकि को 50 लाख रुपये चाहिए। फिरौती नहीं मिलने पर पूरे परिवार को गोलियों से भून देने की धमकी दी थी। देर रात पुलिस को सूचना मिली की कारोबारी को फोन पर धमकाने वाला आरोपी रेलवे स्टेशन के पास है। सूचना पर पुलिस ने आसपास के क्षेत्र की घेराबंदी कर ली। जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को रेलवे रोड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में कुख्यात के गुर्गे ने बताया कि प्रवीण वाल्मीकि के इशारे पर रुड़की के तीन कारोबारियों से पांच करोड़ रुपये फिरौती मांगी थी। फिरौती की रकम जल्द नहीं मिलने पर उनके परिवारों को गोलियों से भूनने की धमकी दी थी। इंस्पेक्टर राजेश साह ने बताया कि कच्ची सड़क मुजफ्फरनगर निवासी सलमान उर्फ मिठ्ठू को प्रवीण वाल्मीकि के इशारे पर कारोबारी से पचास लाख रुपये की फिरौती मांगने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। मामले में प्रवीण वाल्मीकि और भतीजे मनीष उर्फ बॉलर पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है। रुड़की के अन्य कारोबारियों से भी करोड़ों रुपये की फिरौती मांगने की बात सामने आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share