विधायक ममता राकेश ने तहसीलदार को लोगों का काम न करने पर सुनाई खरी खोटी, तहसील दिवस पर लोगों ने तहसीलदार पर लगाया था अभद्रता का आरोप, विधायक ने कहा जिलाधिकारी को कराया जाएगा मामले से अवगत
भगवानपुर । विधायक ममता राकेश ने भगवानपुर तहसीलदार कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार को फोन रिसीव नहीं करने और लोगों के काम नहीं करने पर जमकर खरी खोटी सुनाई।विधायक के कैंप कार्यालय पर कुछ ग्रामीण गांव में पैमाइश कराने और प्रमाण पत्र नहीं बनाए जाने की शिकायत लेकर पहुंचे। इस पर विधायक ममता राकेश ने भगवानपुर तहसीलदार सुशीला कोठियाल को कई बार फोन मिलाया। लेकिन तहसीलदार ने फोन रिसीव नहीं किया। इस बात पर विधायक ममता राकेश अपने समर्थकों के साथ तहसीलदार कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार से फोन रिसीव नहीं करने की बात कही। जिस पर विधायक ने तहसीलदार को खरी-खोटी सुनाई। वहीं तहसील दिवस में कुछ लोगों ने तहसीलदार पर अभद्रता तथा बात न करने का आरोप लगाया था। विधायक ममता राकेश ने इस मामले से जिलाधिकारी हरिद्वार को भी अवगत करा दिया है। वहीं तहसीलदार सुशीला कोठियाल ने बताया कि वह किसी अन्य कार्य में व्यस्त थी। इसलिए फोन रिसीव नहीं कर पाई।