दिल्ली हिंसा का वीडियो शेयर कर बोले द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर, ये भारत का भविष्य का ट्रेलर
नई दिल्ली । हनुमान जन्मोत्सव पर दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा पर ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने तीखी टिप्पणी की है। विवेक अग्निहोत्री ने ट्विटर पर हिंसा का वीडियो शेयर करते हुए लिखा,”अगर किसी को लगता है कि ‘कश्मीर फाइल्स’ कश्मीर के अतीत के बारे में है तो आप गलत हैं। ये भारत के भविष्य के ट्रेलर है। हनुमान जयंती के जुलूस का उद्हारण देख लें।”विवेक के ट्वीट पर लोगों ने अलग-अलग तरह के कमेंट्स करना शुरू कर दिया है।थॉट्स फॉर ए नेशनलिस्ट नाम के यूजर ने लिखा, ”ऐसे हमले जल्द रुकने वाले नहीं हैं, हिंदुओं को सच्चाई स्वीकार करनी होगी।” यशवंत तिवारी ने लिखा,”अगर ये देश की राजधानी में हो सकता है, तो सोचो की साल 1990 में कश्मीर में क्या हाल हुआ होगा।” प्रवीण ने लिखा,”हमें इनसे आजादी मिलना ही एक हल है।” सूरज ने लिखा,”उन्होंने कहा था कि कश्मीर फाइल्स प्रोपेगेंडा था और आधी सच्चाई थी, वो सही थे। दिल्ली की जहांगीरपुरी बाकी का आधा सच है। जल्द ही हिंदुओं को अपने त्योहार मनाने के लिए देश से बाहर जाना पड़ेगा। धर्मनिरपेक्षता?”