हम सभी को संत शिरोमणि रविदास के बताये रास्ते पर चलना चाहिए: रचित अग्रवाल
भगवानपुर । रविदास जयंती के अवसर पर भाजपा नेता रचित अग्रवाल ने भगवानपुर, खानपुर गांव में पहुंचकर संत शिरोमणि रविदास मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने स्थानीय व क्षेत्र के लोगों को रविदास जयंती की बधाई दी। उन्होंने कहा कि संत शिरोमणि रविदास जी ने समाज में कर्म, ईमान और ईमानदारी की महत्व को स्थापित किया था। हम सभी को उनके बताये रास्ते पर चलना चाहिए। जो अच्छा कर्म करते हैं उनको लोग हमेशा याद करते है और वे सभी जगहों पर पूजे जाते हैं। उन्होंने कहा कि संत किसी जाति और धर्म के नहीं होते हैं। उन्होंने संत रविदास के सिद्धांतों एवं आदर्शों को व्यावहारिक जीवन में अपनाने की अपील की। इस मौके पर अमित कुमार, सूरज मिश्रा, कृष्णा अग्रवाल, आदेश पालीवाल, सोनू कुमार, पवन कुमार आदि मौजूद रहे।