करवा चौथ पर महिलाओं ने किया 16 श्रृंगार, दिया सूर्य को अर्घ और सुना रहीं कथाएं, शहर से लेकर तक धूमधाम से मनाया जा रहा हैं करवाचौथ का त्योहार

हरिद्वार । करवाचौथ के पर्व पर महिलाओं ने श्रृंगार कर सुबह सूर्य के निकलने का इंतजार करने लगी। सूर्य के निकलते ही महिलाओं ने अर्घ दिया। भगवान सूर्य की पूजन और उपासना किया। इसके बाद साथ में बैठकर करवा चौथ की कथा का पाठ किया। इस दौरान महिलाओं ने सोने-चांदी से 16 श्रृंगार किया हुआ था। इस पर्व का विशेष महत्‍व है। इस पर्व पर दो दिन पहले से ही बाजारों में भीड़ दिखनी शुरू हो गई थी। आज सुबह भी बाजारों में भी भीड़ नजर आई। लोग सुबह से ही बाजारों में सामान खरीदने को जुटे रहे। करवा चौथ पर महिलाओं ने श्रृंगार के साथ-साथ पूजन व त्‍योहार से संबंधी सामान खरीदे। सुबह से ही महिलाओं ने रंग-बिरंगे कपड़े पहनकर करवा चौथ व्रत शूरू किया। करवा चौथ पर महिलाओं ने एक छोटा करवा लेकर एक दूसरे को व्रत का महत्‍व बताया। शहर से लेकर देहात तक करवा व्रत का उत्‍साह दिखा। महिलाओं ने सुबह से ही इसकी तैयारी शुरू कर रखी थी। व्रत के दौरान महिलाओं ने एक दूसरे से मिलकर बधाईयां दी। साथ ही साथ मिलकर करवा व्रत की शुरुआत की। करवा चौथ व्रत का पालन करते हुए महिलाओं ने सूर्य को अर्घ दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share