हरीश रावत ने हरक सिंह रावत से फोन पर की बातचीत, वीडियो वायरल, हरदा बोले-आपदा में सांप और नेवला भी साथ आ जाते हैं
देहरादून । पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत से रामनगर के वन क्षेत्रों में आपदा प्रभावित इलाकों को विस्थापित करने को लेकर बात की है। साथ ही वनमंत्री हरक सिंह रावत से मांग की है की वो स्थलीय निरीक्षण कर यहां रहने वाले लोगो की समस्याओं का समाधान करें। ज्ञात हो कि दो दिन पहले ही कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने मीडिया के सामने बयान देते हुए हरीश रावत की किसी भी बात पर टिप्पणी करने से साफ मना कर दिया था। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के चरणों में नतमस्तक होने की भी बात कही थी और हरीश रावत से माफी मांग ली थी। और अब पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आपदा प्रभावितों की मदद के बहाने हरक सिंह रावत से फोन पर बात की और इशारों इशारों-इशारों में सांप और नेवले को एक साथ आने का हवाला दे डाला। हरक सिंह की माफी और हरीश रावत के फोन पर बात करने के बाद अब राजनेतिक गलियारों में चर्चा है कि क्या वाकई में सब कुछ सही हो गया है, क्या हरक सिंह रावत की कांग्रेस में वापसी हो रही है, क्या सांप और नेवला एक साथ आ रहे हैं?