उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से अग्निशमन द्वितीय अधिकारी की लिखित परीक्षा का आयोजन, अभ्यर्थियों की कुल उपस्थिति 55.49 प्रतिशत रही
हरिद्वार । उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से अग्निशमन द्वितीय अधिकारी परीक्षा-2024 की लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में अभ्यर्थियों की कुल उपस्थिति 55.49 प्रतिशत रही। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस विभाग के अन्तर्गत अग्निशमन द्वितीय अधिकारी परीक्षा-2024 की लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) उत्तराखंड के तीन जनपद में पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 01.00 बजे तक आयोजित की गयी। लिखित परीक्षा में कुल 6145 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। परीक्षा में 3410 अभ्यर्थी उपस्थित और 2735 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।