रुड़की में अतिक्रमणकारियों पर दर्ज होगा मुकदमा, शहर में लगातार लग रहे जाम के बाद पुलिस हुई सक्रिय
रुड़की । शहर में लगातार लग रहे जाम के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है। पुलिस ने अतिक्रमणकारियों को एक सप्ताह का समय दिया है। उसके बाद अतिक्रमण करने वालों पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।शहर के बाजारों में आए दिन जाम लग रहा है। बेतरतीब खड़े हो रहे वाहन और उसके साथ अतिक्रमण के कारण रोज जाम लग रहा है। सोमवार को भी सिविल लाइंस में जाम लगा रहा। इसके बाद पुलिस ने अभियान चलाया। मेन बाजार, सिविल लाइंस, मलकपुर चुंगी, पहाड़ी बाजार आदि क्षेत्रों में पुलिस ने अभियान चलाया। अभियान में पुलिस ने अतिक्रमणकारियों को दुकानों के बाहर रखे सामान को हटाने को कहा। पुलिस ने व्यापारियों को जल्द अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी। इस दौरान अफरातफरी का मौहाल बना रहा। पुलिस ने काफी व्यापारियों का सामान और फ्लैक्स बोर्ड कब्जे में लिए। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमण नहीं हटाने वाले व्यापारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।