जैविक खाद का प्रयोग करें किसान, कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड द्वारा जैव उर्वरक प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन
मंगलौर । कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड द्वारा जैव उर्वरक प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। किसानों को जैविक खाद के उपयोग के बारे में बताया गया।सोमवार को कृषि उत्पादन मंडी परिसर स्थित गन्ना समिति कार्यालय पर हुए कार्यक्रम में कृषि विभाग से पहुंचे अधिकारियों ने किसानों को बताया कि वह अधिक से अधिक देसी खाद का प्रयोग करें। ताकि फसलें बेहतर हो और मिट्टी की उर्वरक क्षमता को भी कोई नुकसान न पहुंचे। बताया कि अजैविक खाद के प्रयोग से कृषि भूमि को नुकसान पहुंच रहा है। साथ ही यह मानव शरीर पर भी गंभीर प्रभाव डाल रहा है। इस अवसर पर गन्ना समिति सभापति के प्रतिनिधि सुशील राठी, प्रदीप चौधरी, गजेंद्र सिंह, पुरुषोत्तम, संजीव चौहान, आर प्रसाद, रोहित यादव, रामपाल, सोहन वीर, जसपाल, अरविंद आदि भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।