पहाड़ों पर लगातार बारिश के चलते हरिद्वार-नजीबाबाद हाइवे में कोटावाली नदी उफान पर, सैकड़ों भारी वाहन हाइवें के दोनों ओर 6 घंटे तक फंसे
हरिद्वार। पहाड़ों पर लगातार बारिश के चलते हरिद्वार-नजीबाबाद हाइवे में एक बार फिर कोटावाली नदी उफान पर आ गई। इस कारण बुधवार को सैकड़ों भारी वाहन हाइवें के दोनों ओर 6 घंटे तक फंसे रहे। जिसमे उत्तर प्रदेश की ओर से आ रही रोडवेज की बस भी घंटों इंतजार के बाद लाहड़पुर नहर पटरी से निकल सकी। वहीं सुबह 6 बजे से कोटावाली नदी के उफान पर आते ही पुलिस प्रशासन ने बैरिकेडिंग लगाकर पुल के नीचे बने रपटे मार्ग को दोनों ओर से बंद कर दिया था। छोटे चौपहिया जान जोखिम में डाल क्षतिग्रस्त पुल से गुजरते रहे। जबकि पुलिस ने राडवेज बसों को लाहड़पुर नहर पटरी से निकाला। नदी का जल स्तर कम होने के बाद दोपहर में जेसीबी से काजवे पर आई सिल्ट को हटाया गया। जिससे आठ घंटे बाद यातायात बहाल हो सका। यूपी और उत्तराखंड की सीमा की जोड़ने वाली कोटावाली नदी पर बना पुल वर्ष 2017 में एक पिलर के धंसने से क्षतिग्रस्त हो गया था। तभी से पुल पर भारी वाहनों का आवागमन बंद हो रखा है। भारी वाहनों के आवागमन को पुल के नीचे सीमेंटेड रपटा बनाया गया है। थानाध्यक्ष श्यामपुर अनिल चौहान ने बताया कि बारिश के चलते कोटावाली नदी उफान पर थी। जिसके चलते बैरिकेडिंग लगा वाहनों को रोक दिया गया था। रोडवेज बसों को लाहड़पुर नहर पटरी से निकाला गया। दोपहर बाद यातायात सामान्य हो गया था।